कोरोना काल में दुनिया के लिए फरिश्ता बनीं नर्स
दुनिया भर में कोरोना वायरस के अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कई कई देशों की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और अस्पतालों पर अचानक अत्यधिक बोझ आ पड़ा है।
इस महामारी के दौर में दुनिया की मदद के लिए नर्स फरिश्ता बनीं हैं। संक्रमण के जोखिम से जूझते हुए कई देशों में कोरोना पीड़ितों की देखभाल में ये नर्से जुटीं हुईं हैं।
मरीजों को नहलाने से लेकर उन्हें साफ-सुथरा रखने और उनके खाने-पीने का ध्यान रखने का काम नर्सें ही करती हैं। ये हमेशा मरीज़ों पर नजर बनाए रखती हैं।
संक्रमण का भी डर लेकिन ड्यूटी पहले-
इनका तो बस एक ही लक्ष्य है कि कोरोना संक्रमित जिन मरीजों की सेवा में वह लगी हैं, हंसते मुस्कुराते स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जाएं।
ऐसा नहीं है कि इन्हें संक्रमण का डर नहीं, लेकिन ड्यूटी पहले है। यहां तक कि बहुत सारी नर्स अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी घर में छोड़कर अपने दायित्व निभा रही हैं।
उनका मानना है कि यह मुश्किल की घड़ी है और ऐसे में हम कैसे पीछे हट सकते हैं। इच्छा बस यही कि जल्द से जल्द दुनिया इस संकटकाल से बाहर आए।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : ‘मन की बात’ में मोदी ने डॉक्टरों और नर्सो को सराहा
यह भी पढ़ें: BHU में नर्सिंग छात्रों के साथ हुए ‘धोखे’ की पूरी कहानी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]