भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंडिया टीम अब बदलाव के साथ मैदान पर कदम रखने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का इंतजार भारतीय फैंस को भी है। टी20 वर्ल्ड कप की विफलता को भुलाकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देगी।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वही विराट कोहली के साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है।
सैमसन को नहीं मिली जगह:
बड़े चेहरों को आराम देने के बावजूद आईपीएल 2021 में रनों की बारिश करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं लिया गया है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2021 में 14 मुकाबलों में 40।33 की औसत और 136।72 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। इस दौरान सैमसन ने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगाया, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 119 रहा।
खत्म होगा संजू का इंटरनेशनल करियर:
भारतीय टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में संजू सैमसन की जगह नहीं बनती। वही सैमसन का प्रदर्शन भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में यदि इसी तरह संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया तो टीम इंडिया में केरल के इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में IAS अफसर के भाई की निर्मम हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)