inter-district vehicle theft gang : दो सदस्य गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
वाराणसी के चौक थाने की पुलिस ने गुरूवार की रात कबीरचौरा अस्पताल के पास से दो अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छह बुलेट मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद किया है. इनका साथी सलारपुर निवासी शुभम सेठ भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने शुक्रवार को चौक थाने पर मीडिया के सामने बाइक चोरों को पेश किया।
Alsp Read : Ram Mandir: काशी के ब्राह्मण करेंगे आह्वान , रामलला होंगे विराजमान
सारनाथ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं दोनों चोर
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गये चोरों में सारनाथ थाना क्षेत्र के दनियालपुर के दीपक कुमार सिंह और पुराना पुल के आलोक सेठ हैं. इन दोनों के खिलाफ चौक, आदमपुर और जैतपुरा थानों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं और इनकी तलाश चल रही थी. उन्होने बताया कि तीन जनवरी को चौक पुलिस को बेनियाबाग व हड़हा से दो बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज की जांच में वाहन चोरों की पहचान हुई. इसी दौरान पता चला कि आदमपुर और जैतपुरा थाना क्षेत्रों से भी चार बुलेट मोटरसाइकिलें चोरी हुई हैं. इन घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है. फिर चौक, आदमपुर व जैतपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर दीपक और आलोक को पकड़ लिया. इसके बाद इनकी निशानदेही पर इनके घरों व ठिकानों से छह बुलेट मोटरसाइकिल व एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क आसपास के जिलों में भी फैला हुआ है. चोरी के बाद मोटरसाइकिलें, स्कूटी बेच देते हैं.