नाविकों को हिदायत : देव दीपावली पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो होगी कार्रवाई
वाराणसी : दशाश्वमेध जल पुलिस चौकी पर नाविकों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक में दीपावली, छठ पूजा व देव दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. पुलिस अधिकारियों ने नाविकों को हिदायत दी कि गंगा में नियमानुसार नौकाओं का संचालन किया जाएगा. यदि कोई नाविक क्षमता से अधिक सवारी बैठाया दिख गया तो कार्रवाई तय है.
also read : लाटभैरव की आरती के दौरान पथराव से अफरताफरी, पुजारी चोटिल
सुरक्षा को लेकर जारी किए गए ये निर्देश
नाविकों से कहा गया कि बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं बैठाना है. नाव संचालन के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. जरा सी चूक सुरक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ सकती है. देव दीपावली पर देश-विदेश से पर्यटक काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है. इसलिए सबकी निगाह काशी की सुरक्षा व्यवस्था पर होगी. इसलिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के विंदु पर किसी तरह का समझौता नही कर सकती. इसके साथ ही नाविक काशी की छवि के अनुरूप ही पर्यटकों, यात्रियों से व्यवहार करें. बैठक में थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध आरएस सिंह, मदनपुरा चौकी प्रभारी गौरव पांडेय और नाविक मौजूद थे. उधर नगर निगम सीएनजी से नाव संचालन पर जोर दे रही है.