प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय ऐसे करें यूज, मिलेगें चौंकाने वाले फायदे…
सब्जियां विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हैं, इसलिए डाइट में अधिक से अधिक सब्जी खाने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर घरों में प्याज को सब्जी बनाने का मसाला बनाना आम है. इस दौरान प्याज के इस्तेमाल के लिए लोग प्याज को छिलकर उसके छिलकों डिस्टबिन में फेंक कर प्याज को यूज कर लेते है. हालांकि प्याज गुणों की खान है और इससे सेहत को कई लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, जिस तरह से प्याज काफी फायदेमंद होता है, वैसे ही इसका छिलका भी काफी फायदेमंद होता है. इसके छिलके में कई सारे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे जरिए आप घर के कई सारे कामों और कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते है.
आपको बता दें कि, प्याज के छिलकों में फ्लेवोनोइड्स, क्वेरसेटिन, एल-ट्रिप्टोफैन, कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन ए, ई और सी के साथ साथ कई सारी एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते है. इसलिए यदि आप भी प्याज के छिलकों को फेंकने की गलती कर रहे है तो, यह बिल्कुल भी न करें और इन कामों में इस्तेमाल करें….
प्याज का छिलका इन चीजों से दिलाएंगा निजात
झड़ते बाल
झड़ते बालों को रोकने के लिए आप प्याज के छिलको का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पानी में उबालने के बाद इसे ठंडा कर लें, फिर इस पानी से स्कैल्प को कुछ देर मसाज करने के बाद बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें. ऐसा करने से रूसी और बाल झड़ने की दिक्कत दूर हो जाएगी. इसके आलाव मिक्सी में प्याज के छिलकों को पीसकर पाउडर बना सकते हैं, फिर इसे एलोवेरा के साथ मिलाकर लगा सकते हैं.
त्वचा रोगों के लिए
प्याज के छिलके में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, वे त्वचा के लिए भी अच्छा होता है. प्याज के छिलकों के पानी में चुटकी भर हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर फेसवॉश कर ले. ऐसा सप्ताह में दो बार इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने लगते है.
Also Read: पेट में बनी रहती है कब्ज-गैस की दिक्कत तो, रोज सुबह करें ये योगासन…
मच्छर मक्खी भगाने के लिए
प्याज के छिलके मक्खी और मच्छऱ भगाने के भी काम आते है, क्योंकि प्याज की गंध मक्खी – मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते है और भाग जाते है. इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पानी में भिगाकर रख देना है और इसके साथ ही एक स्प्र बोतल लेनी है. जिसमें इस पानी को भऱ देना हैऔर फिर जिस भी स्थान पर मक्खी – मच्छर,कीट – पतंगे आते है वहां पर छिड़क देना है, इसकी गंध से वे भाग जाएंगे.