ब्लैकबेरी को वाट्सएप का समर्थन रहेगा जारी…

ब्लैकबेरी (BlackBerry) प्रयोक्ताओं को तात्कालिक राहत पहुंचाते हुए वाट्सएप ने एक बार फिर ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को समर्थन जारी रखने का फैसला किया है। जीएसएमएरेना डॉट कॉम की बुधवार की रिर्पोट में कहा गया है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा के इस साल 31 दिसंबर तक ब्लैकबेरी स्मार्टफोन का समर्थन जारी रखने की घोषणा की है।

साल 2016 के फरवरी में वाट्सएप ने घोषणा की थी कि वह ब्लैकबेरी ओएस के सभी संस्करणों का समर्थन साल 2016 के अंत तक बंद कर देगा।

Also read : भारत में होगा वनप्लस 5 लांच, जानें अनोखे फीचर्स…

बाद में वाट्सएप ने इस तिथि को बढ़ाकर इस साल 30 जून कर दिया था।

ब्लैकबेरी के अलावा नोकिया एस40 प्लेटफार्म के लिए समर्थन को इस साल के अंत तक बढ़ाया गया है। हालांकि वाट्सएप 30 जून के बाद नोकिया एस 60 डिवाइसों में काम नहीं करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)