Instagram ने लांच किया ऐसा फीचर की अब चाहकर भी नहीं भूल पाएंगी दोस्तो का Birthday…
इंस्टाग्राम आए दिन अपने एप्लिकेशन में नए फीचर को जोड़ कर यूजर्स को आकर्षित करने का प्रयास करता है. इसके साथ ही अब इंस्टाग्राम बहुत जल्द एक साथ 4 फीचर लांच करने जा रही है,जो इंस्टाग्राम यूजर्स के एक्पीरियंस को दोगुना कर देगी. इन चार फीचर्स में सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स, बर्थडे फीचर और स्टोरीज के लिए मल्टीपल लिस्ट को शामिल किया गया है. आइए जानते है इन फीचर्स के बारे में ….
कैसा होगा इंस्टा का बर्थडे फीचर
अक्सर हम सभी अपने दोस्तों और करीबीयों का जन्मदिन भूल जाते है. जिसकी वजह से उनकी नाराजगी आपको झेलनी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इसको लेकर मेटा का इंस्टाग्राम बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए बर्थडे फीचर लाने वाला है, इस फीचर की मदद से आप प्रोफाइल पर ‘बर्थडे इफेक्ट’ ऐड कर सकेंगे. इसके जरिए आपको अन्य यूजर्स का और अन्य यूजर्स को आपके जन्मदिन के बारे में पता चल जाएगा. इसी के साथ ये फीचर यूजर्स को उनके फॉलोवर्स के बर्थडे का अपडेट देगा और लोगों के साथ स्टिकर अपडेट करने की परमिशन भी देगा.
सेल्फी वीडियो और ऑडियो नोट्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, नोट्स एक लोकप्रिय कम्यूनिकेशन टूल है. यह युवाओं के बीच बेहद ही लोकप्रिय है. इसमें यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ अपडेट्स शेयर कर पाएंगे. DM के साथ यह भी एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं.इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, ऐप ने ऑडियो और सेल्फी वीडियो नोट्स की घोषणा की है. जैसा कि नाम से पता चलता है, ऑडियो नोट्स के तहत यूजर्स ऑडियो रिकॉर्डिंग को नोट्स के तौर पर छोड़ पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ सेल्फी वीडियो नोट्स सर्विस में यूजर्स को नोट्स के अंदर वीडियो करने की अनुमति मिलेगी. इनकी लिमिट 24 घंटे तक की होगी.
also read : वाराणसी : राक्षसी खानदान के विभिषण आज देंगे रावण को मुखाग्नि..
मल्टीपल स्टोरीज लिस्ट
इस फीचर के माध्यम से स्टोरीज के लिए आप मल्टीपल लिस्ट वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, इससे आप जिसको स्टोरी दिखाना चाहते है उन्हे इस लिस्ट एड कर सकते है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस फीचर को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा जिसके बाद आप अपनी स्टोरी दिखाने के लिए अलग-अलग लिस्ट बना पाएंगे. अच्छी बात ये है कि केवल क्लोज फ्रेंड्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूजर्स को कई लिस्ट बनाने की परमिशन मिलेगी.