जिन मासूमों को अपनों ने ठुकराया उसे ‘इंस्पेक्टर’ ने गले लगाया
कासगंज में पति पत्नी के बीच एक साल से चल रही जंग का खामियाजा दो मासूम भाइयो को उठाना पड़ रहा है। मग़र मंगलवार को जो हुआ उसने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए। बेरहम पिता अपने दोनों बच्चों को अपनी ससुराल के गेट पर छोड़कर भाग गया। ऐसे में इंस्पेक्टर ने दोनों को पिता की तरह गले लगा लिया।
माता-पिता की लड़ाई का बच्चे भुगत रहे खामियाजा
कासगंज जिले के कस्बा सोरों में बारह साल पहले एक युवक ने उसी कस्बे की लड़की से लव मैरिज कर ली। अब उसके दो बेटे हैं। एक आठ साल और छोटा छह साल का है। मगर एक साल से पति पत्नी में विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से पत्नी अपनी माँ के पास रह रही है।
मगर माँ का दिल नहीं पसीजा
तब से दोनों बच्चे अपने पिता के पास रह रहे थे, लेकिन मंगलवार को पिता गुस्से में आकर दोनों बेटों को अपनी ससुराल के गेट पर छोड़कर भाग गया। बच्चे रोते रहे। मोहल्ले के तमाम लोगो की भीड़ लग गई। मगर माँ का दिल नहीं पसीजा। उसने बच्चों को रखने से मना कर दिया।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर योगेश सिरोही पहुँच गए। वह दोनों बच्चों को अपने साथ थाने ले आये। उसके बाद उन्हें एक रेस्टोरेंट ले गए। वहाँ लकी और आयुष को खाना खिलाया, उन्हें चॉकलेट दी।
पिता की तरह दुलारा
उसके बाद भी बच्चों ने रोना बंद नही किया तो इंस्पेक्टर ने दोनों को गले लगाकर एक पिता की तरह से दुलार दिया। बाद में बाल कल्याण समिति की टीम भी आ गयी। मग़र इंस्पेक्टर ने कहा कि वह किसी गैर को बच्चे नहीं देगे। भले ही पूरी रात क्यों न इनके साथ जगना पड़े। एक इंस्पेक्टर का यह रूप देखकर आसपास के लोग और उनके साथी भी भाव विभोर हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)