मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी

0

बीते लंबे समय से स्कूल, एयरपोर्ट समेत प्रमुख जगहों पर बम की धमकी मिलने का सिलसिला चला आ रहा है. ऐसे में आज केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की खबर उड़ी. इस खबर के मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकालना शुरू किया गया. समय रहते सभी यात्रियों को फ्लाइट से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. उसके बाद तिरूवनंपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इस खबर से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा.

इस संबंध में तिरूवंतपुरम एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट 657 ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उड़ान भरी थी. इसके बाद बम की खबर के बाद आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई. विमान को फिर आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों को विमान से तुरंत बाहर निकाला गया. विमान को आइसोलेशन बे में रखने से बाकी विमानों को खतरा नहीं है. फिलहाल, बम की खबर की जांच की जा रही है, क्योंकि, ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.

पायलट ने दी फ्लाइट में बम की खबर

स्थानीय मीडिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बम की खबर मिलने के बाद विमान की सही से जांच की जा रही है, ताकि यदि फ्लाइट में वाकई में कही बम है तो उसका पता लगाया जा सके. आपको बता दें कि मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की सूचना दी थी. इसके बाद में एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. दरअसल, एयर इंडिया फ्लाइट को सुबह 8.10 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन बम की खबर सुनते ही इसे तुरंत यहां लाया गया. सुबह 5.45 बजे विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

मुंबई से तिरुवनंतपुरम जाने वाली फ्लाइट में 135 यात्री सवार थे. यह स्पष्ट है कि, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की सूचना दी, लेकिन अभी तक पायलट को ये जानकारी कहां से मिली है पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं अब उम्मीद है कि पुलिस जांच के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान कोई व्यक्ति हताहत नहीं है वहीं एयरपोर्ट के कामकाज का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Also Read: UP IAS Transfers: 4 जिलों के सीडीओ समेत यूपी में 13 आईएएस के तबादले….

सभी यात्री और पैसेंजर सुरक्षित: एयर इंडिया

फ्लाइट में बम होने की खबर सामने आने के बाद एयर इंडिया ने अपना बयान जारी किया है. इसमें एयर इंडिया ने कहा है कि, “22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI657 पर एक खास सिक्योरिटी अलर्ट का पता चला. फ्लाइट तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है और सुरक्षा एजेंसियों के जरिए जरूरी जांच के लिए जहाज को आइसोनेशन बे में खड़ी कर दिया गया है. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित उतर गए हैं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More