हजामत बनाने गये आधा दर्जन को नाई ने संक्रमित कपड़ा पहना कर कोरोना पॉजिटिव बना दिया?

नाई ने कटिंग-शेविंग करके छह लोगों में कोरोना फैला दिया

0

मध्य प्रदेश से Infected cloth के जरिये कोरोना फैलने की एक बड़ी खबर आयी है। एक नाई ने कटिंग—शेविंग करके छह लोगों में कोरोना फैला दिया। उसने संक्रमित कपड़ा Infected cloth लोगों को पहनाया था। लोगों का तो कहना है कि कई और लोगों की जांच हो तो और कोरोना केसेज सामने आयेंगे। घटना खरगोन की बताई जा रही है। हो यह रहा है कि शहरों में तो लॉकडाउन का पालन हो रहा है पर गांवों में इसका पालन नहीं हो रहा है। अब पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कब से खुल रही शराब की दुकानें? जानें क्या है अधिकारियों की राय

हज्जाम से बनायी दाढ़ी, कराई कटिंग

देश में चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी काम धंधे बंद हैं लेकिन गांवों में इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा। यही कारण है कि एमपी के एक गांव में नाई लोगों की Infected cloth पहनाकर हजामत बनाता रहा और कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे में फैलाता रहा।

यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, लाॅकडाउन के बाद सस्ती बिकेगी शराब

कई लोगों की बनाई हजामत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 6 केस एक ही गांव के हैं। गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है।

दरअसल, खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही Infected cloth से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही Infected cloth का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: जाने UP में कब से खुल रहे शराब के ठेके

एक ही संक्रमित कपड़े फैली कोरोना बीमारी

बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए। गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं। सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे।

पूरा गांव हुआ सील

सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए. गांव के नाई ने एक ही Infected cloth का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया। इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।
खरगोन जिले में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए। इनमें से छह एक ही गांव के निकले।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More