IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, जारी हुआ शेड्यूल…
BCCI: भारत अगले साल यानि 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. 2025 के जून और अगस्त में भारत इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसको लेकर BCCI ने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) एवं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शेड्यूल का ऐलान किया.
जून से अगस्त तक होगी सीरीज…
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेले जाएंगे. गौरतलब है कि यह सीरीज WTC के चौथे सत्र का हिस्सा होगा. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे एवं मौजूदा सत्र का फाइनल जून 2025 में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है. उस फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त, पांचवां टेस्ट
ALSO READ: हम साथ- साथ हैं… जम्मू- कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस…
2021 की सीरीज रही थी बराबर…
बता दें कि आखिरी बार भारतीय टीम 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था और सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.
ALSO READ: दैनिक जागरण के क्राइम जर्नलिस्ट वेद प्रकाश लल्ला का निधन..
सीरीज से पहले होगा WTC का फाइनल…
अगर भारत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो यह सीरीज से ठीक पहले खेला जा सकता है. फिलहाल भारत अंक तालिका में 68.51% जीत के साथ पहले स्थान पर है. हालांकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 90 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने अब तक 9 में से 6 टेस्ट जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 6 टेस्ट जीते हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना काफी मुश्किल है.