शुरू से दबदबा बनाए रहे इंडी प्रत्याशी राजीव राय

पहले चरण में 1025 वोट से शुरू की बढ़त

0

मऊ के घोसी लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सपा समर्थित इंडी प्रत्याशी राजीव राय ने प्रथम चरण से ही बढ़त बनाए रखें और अंत तक रूकने का नाम नहीं लिया. अंत तक एनडीए प्रत्याशी डा. अरविंद राजभर व इंडी के बीच लड़ाई चलती रही. इस दौरान एक भी राउंड में डा. अरविंद राजभर आगे नहीं जा सके. हालात यह हुई कि राजीव राय की जीत सुनिश्चित हो गई.

Also Read : यूपी में सबसे अधिक और कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

मंगलवार को सुबह आठ बजे से नवीन सब्जी मंडी भुजौटी पर मतगणना शुरू हो गई. शुरुआती दौर में बैलेट पेपर की गिनती हुई. इसके बाद इवीएम की मतों की गणना शुरू हो गई. पहला रुझान दस बजे आया. इसके बाद लगातार राउंडवार गिनती चलती रही और राजीव राय बढ़त बनाए रखें. इलेक्शन कमीशन पर जारी सूची में इंडी प्रत्याशी राजीव राय पहले चरण में 1025 मत से आगे, दूसरे चरण में 734 वोट से आगे, तीसरे राउंड में 1395 वोट से, चौथे राउंड में 2354 वोट से, पांचवे राउंड में 2354 वोट से, छठवें राउंड में 4189 वोट से सातवें राउंड में 2890 वोट से, आठवें राउंड में 2103 वोट, नौंवे राउंड में 4104 वोट दसवें रांड में 5766 वोट से राजीव राय आगे रहे. 11वें चरण में राजीव राय ने छलांग लगा दी और 8533 की बढ़त हासिल कर दी. 12वें राउंड में 9169 मत, 13वें 10666 मत, 14वें 12288 मत, 15वें में 14789 मत से राजीव राय आगे निकल गए. 16वें 12842 मत, 17वें में 13021 मत, 18वें में 19027 मत, 19वें में 17612 मत और 20वें चरण में 17212 मत से आगे रहें. 21वें राउंड में राजीव राय को 100794 मत व डा. अरविंद राजभर को 79170 मत मिले। इस चरण में 21624 मत से बढ़त बना लीं। 22वें राउंड में 23389 मत, 23वें राउंड में 24788 मत, 24वें राउंड में 44347 मत, 25वें राउंड में 48912 मत 26वें राउंड में 53315 मत 27वें राउंड में 56681 मत, 28वें राउंड में 62973 मत 29वें राउंड में 64339 मत, 30वें राउंड में 65067 मत से इंडी प्रत्याशी राजीव राय आगे रहें. 31वें राउंड में 73442 मत, 32वें राउंड में 86842 मत मिले. 33वें राउंड में 131968, 34वें में 137117, 35वें में 134093, 36वें में 146324, 37वें में 147274 और 38वें में 147048 मत मिला. 39वें राउंड में 173943वोट से राजीव राय आगे चल रहे थे. इस बीच 40वें राउंड में 149335 मत पर आ गए. फिर धीरे-धीरे बढ़त बनाने लगे और 41वां राउंड में 150890, 42वें में 151169, 43वें में 157640, 44वें में 161315 मत की बढ़त बना ली. 45वें में 162296, 46वें में, 160924 और 47वें में 160503 मत से आगे रहे. 48वें राउंड में 160358 और 49वें राउंड में 161311 मत से राजीव राय आगे रहे. इस राउंड में राजीव राय को 489099 मत और डा. अरविंद राजभर को 327788 मत मिले थे. बसपा के बालकृष्ण चौहान को 202868 मत मिला था. इस प्रकार राजीव राय चुनाव जीत गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More