विश्व में बजेगा भारत की UPI का डंका…!
आज पीएम मोदी श्रीलंका और मॉरीशस को देंगे यूपीआई की सौगात
UPI: पीएम नरेन्द्र मोदी आज भारत के दो पड़ोसी देशों श्रीलंका और मॉरीशस को बड़ी सौगात देने वाले हैं, पीएम मोदी दोपहर एक बजे श्रीलंका और मॉरीशस यूपीआई और RuPay कार्ड सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर सरकार ने कहा कि, ”प्रधानमंत्री मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ इस उत्सव का गवाह बनेंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने पिछले जुलाई में नई दिल्ली में यूपीआई के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.”
इन लोगों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ
इसको लेकर विदेश मंत्रालय द्वारा किये गये ट्वीट में बताया गया है कि, ”इस लॉन्च के बाद यूपीआई सर्विस श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू हो जाएगी. इस सेवा के जरिए इन दोनों देशों में जाने वाले भारतीय पर्यटक और भारत आने मॉरीशस के नागरिक भी फायदे में रहेंगे. मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी भी शुरू की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. ”
इस देश में भी शुरू होगा यूपीआई
यूपीआई को हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आइकॉनिक एफिल टावर पर लॉन्च किया गया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने भारत दौरे पर जयपुर में यूपीआई भुगतान की सुविधा का अनुभव किया था. गौरतलब है कि सिंगापुर, यूएई और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. पेरिस में यूपीआई के औपचारिक उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है’
Also Read: अब Driving License न होने पर भी चालान कटने से बच सकेंगे, जानें कैसे ?
क्या है यूपीआई ?
यूपीआई भारत का मोबाइल भुगतान सिस्टम है. यह प्रणाली कई बैंक खातों को एक मोबाइल ऐप में एकत्रित करती है, भारत और फ्रांस ने 2023 में एक संयुक्त बयान में डिजिटल तंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया था. ध्यान दें कि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को यूरोप और फ्रांस में लागू करने का समझौता किया है.