17 देशो में भारत के UPI का जलवा, इंडियन इकॉनमी को ऐसे होगा फायदा
भारतीय UPI का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. यूपीआई के जरिए लेनदेन न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बढ़ रहा है, भारतीय यूपीआई का दबदबा कायम है. हाल ही में RBI ने UPI से पेमेंट का डेटा जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक, UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. RBI इंडेक्स के मुताबिक मार्च में डिजिटल पेमेंट में 13.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब फ्रांस, दुबई और सिंगापुर समेत 17 देशों में भारतीय UPI के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5 सालों में अकेले भारत में यूपीआई के जरिए होने वाला पेमेंट 90 फीसदी का आंकड़ा भी पार कर जाएगा. इससे न सिर्फ डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ेगा बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा होगा. आइये जानते हैं कैसे…
इस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा…
विदेश में UPI की शुरुआत से उन लोगों को फायदा होगा जो भारत से बाहर यात्रा करेंगे. वे वहां बिना किसी परेशानी और बिना किसी मुद्रा विनिमय के यूपीआई के माध्यम से भारतीय रुपये में आसानी से भुगतान कर सकेंगे. इससे देश में डिजिटल लेनदेन का क्रेज बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. UPI के जरिए भारतीय रुपये से विदेश में भुगतान करने से भारतीय रुपया और मजबूत होगा.
आपको बता दें, देश में लोग नकदी का इस्तेमाल कम से कम कर रहे हैं. ऐसे में देश-विदेश में यूपीआई के आने से यूपीआई लेनदेन में बढ़ोतरी होगी. विदेशों में यूपीआई के आने से भारतीय मुद्रा और यूपीआई को और मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही भारत और इसकी यूपीआई भुगतान पद्धति का डंका विदेशों में भी बजेगा.
इन देशों में शुरू हुआ UPI…
फ्रांस
भूटान
नेपाल
ओमान
संयुक्त अरब अमीरात
मलेशिया
थाईलैंड
फिलिपींस
वियतनाम
सिंगापुर
कंबोडिया
हांगकांग
ताइवान
दक्षिण कोरिया
जापान
यूनाइटेड किंगडम
यूरोप
विदेश में UPI का उपयोग कैसे करें…
यूपीआई के जरिए विदेश में भुगतान करना बहुत आसान है. सबसे पहले आप यूपीआई के लिए जो भी प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं उसे डाउनलोड कर लें. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को इससे लिंक करें. बैंक खाते को लिंक करने के बाद आपको ऐप में रिसीवर का विवरण जैसे बैंक खाता नंबर, आईबीएएन और आईबीसी दर्ज करना होगा.अब सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आप भुगतान कर पाएंगे. आपको बता दें, ऊपर बताए गए कुछ देशों में फिलहाल यूपीआई शुरू नहीं हुआ है. अभी यह शुरुआती चरण में है इसलिए इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.
Also Read: गुजरात-अमेरिका के बीच साइन हुआ MoU, जानिए कंपनी माइक्रोन ने क्यों चुना गुजरात का साणंद