चेन्नई टेस्ट में भारत की शाही जीत, बांग्लादेश को 280 रन से हराया…
भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर शाही जीत दर्ज हासिल कर ली है. मैच में लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन ने जहां छह विकेट झटके , वहीं भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाएं और दूसरी पारी में 287 रन की पारी घोषित की थी. इस प्रकार भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश टाइगर्स 234 रन पर ही सिमट गए. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र में 76 रन जोड़ते हुए बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए.
भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारत ने पहली बार किसी भी टीम के खिलाफ लगातार छह टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं सीरिज का अगला मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर को खेला जाएगा. भारत ने इस मैच में जीत के साथ अपने घरेलू सीजन की उत्कृष्ट शुरुआत भी की है. भारत को इस श्रृंखला के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया जाएगा, जहां दोनों टीमों को एक बार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलनी होगी. भारत के लिए ये दौरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा.
ऋषभ पंत की हुई धमाकेदार वापसी
2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा टेस्ट मैच के दौरान ही ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. ऐसे में टेस्ट में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर ‘एक्स फैक्टर’ पंत के चले जाने के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपर के तौर पर चार विकल्प आजमाए थे, लेकिन कोई भी टीम में वो एक्स फैक्टर नहीं जड़ पाया जो कि, ऋषभ में बखूबी है. उन चारों विकल्पों ने 22 इनिंग्स में सिर्फ 33.44 के औसत से रन बनाए और सिर्फ तीन बार 50 रन के ऊपर पहुंच पाए. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 128 गेंद पर 13 फोर और 4 सिक्स की मदद से 109 रन बनाए.
Also Read: भारत के लिए अहम् है मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा…
234 रन पर सिमटी बांग्लादेश
बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई, जिसे जीत के लिए 515 रन चाहिए थे. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने सबसे अधिक 82 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटकाए. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र में 76 रन जोड़ते हुए बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये. इस मैच की पहली पारी में भारत ने बांग्लादेश को 149 रन पर समेट दिया, जिसमें अश्विन (113) और जडेजा (86) ने सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी के दम पर 376 रन बनाए थे. भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 287 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल ने 119 रन की पारी खेली, जबकि टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली.