दुनिया के हर डायनिंग टेबल पर हों भारत के खाद्यान्न या फूड प्रोडक्ट- पीएम मोदी

निर्यात की गुणवत्ता के लिए देश के किसानों को करनी होगी जीरो इफेक्ट व जीरो डिफेक्ट की खेती

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने विकसित भारत की परिकल्पना को साझा करते हुए किसानों के समक्ष अपनी इच्छा भी जाहिर की. कहा कि दुनिया के हर डायनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई खाद्यान्न या फूड प्रोजेक्टा होना चाहिए. इसके लिए निर्यात के लिए प्रोडक्ट की गुणवत्ता् बेहतर होनी चाहिए. ऐसे में किसानों को ऐसी खेती पर जोर देना चाहिए, जिसमें जीरो इफेक्ट व जीरो डिफेक्ट हो. उन्होंोने तीसरी पर काशी से सांसद चुने जाने पर यहां के लोगों का आभार जताया. भरोसा दिया कि काशी की विकास गाथा अनवरत चलती रहेगी.

Alao Rad: वाराणसी में गंगा के आंचल में बैठकर मोदी मनाएंगे मां का जन्म दिवस

पीएम मोदी ने कहा कि ‘काशी के मेरे परिवारजनों, चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हई्. काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम’. बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद के साथ ही काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जब से मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं. गर्मी के बावजूद आप सभी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने यहां आए, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. आपकी तपस्या देखकर सूर्य देवता भी थोड़ा ठंडक बरसाने लगे. पीएम मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता, व्याापकता व उसकी जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ के साथ प्रस्तुत करता है. चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है. जहां इतनी संख्या़ में लोग वोटिंग में हिस्साा लेते हैं. हम जी-7 की बैठक में इटली गए थे. इस समूह के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटरों की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यसदा है. यूरोप के सारे मतदाताओं को जोड़ दे तो भी भारत के वोटर्स की संख्यां उनसे ढाई गुना ज्यादा है. इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह एक देश में महिला वोटर्स की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. यह संख्याा अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है. भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती व ताकत है, जो पूरी दुनिया को आकर्षित व प्रभावित करती है. मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सरव को सफल बनाने के लिए आभार व्यहक्त करता हूं.

काशी ने तीसरी बार सिर्फ एमपी नहीं पीएम भी चुना

पीएम मोदी ने कहा कि यह काशी के लोगों के लिए भी गर्व की बात है कि उन्होंने सिर्फ एमपी नहीं तीसरी बार पीएम भी चुना है. इसलिए आपलोगों को डबल बधाई.. इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वह अभूतपूर्व है. इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कम देखा गया है कि कोई चुनी सरकार लगातार तीसरी बार वापसी की हो लेकिन इस बार भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था. तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगाई. आपने यह सौभाग्य अपने सेवक मोदी को दिया. भारत में युवाओं व आम जनता की आकंक्षाएं बहुत हैं. किसी सरकार को 10 साल के बाद जनता फिर से सेवा का अवसर देती है तो यह बहुत बड़ी विजय है. इसमें जनता का बहुत बड़ा विश्वा सभी है. आपका यह विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है. यह देश को नई उंचाई पर पहुंचाने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है. मैं दिन रात ऐसे ही मेहनत करुंगा. आपके सपने व संपकल्पों का पूरा करने के लिए मैं हर प्रयास करुंगा.

किसान, नौजवान, नारी व गरीब विकसित भारत के मजबूत स्तंभ

पीएम ने कहाकि किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब विकसित भारत का मजबूत स्तं‍भ हैं. तीसरे कार्यकाल की शुरुआत इन्हींु के सशक्तिकरण से हुई है. केंद्र सरकार बनते हैं किसान, नौजवान, नारी शक्ति व गरीब से जुड़े फैसले लिए गए. तीन करोड़ नए घर बनाने व पीएम सम्मोन निधि को आगे बढ़ाने का काम हुआ है. यह कार्यक्रम भी विकसित भारत के इसी रास्ते को सशक्त करने वाला है. थोड़ी देर पहले ही देश भर के करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि पहुंच गई. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का प्रयास है. सरकार ने पीएम किसान सम्मापन लाभ के लिए कई नियमों को सरल किया है. सही नियत से सेवा की भावना होती है तो ऐसे ही तेजी से किसान व जनहित के कार्य होते हैं.

दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने में कृषि क्षेत्र अहम 

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है. इसमें कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका है. दलहन व तिलहन समेत अन्य. खेती को बढ़ावा देना है. बनारस का लगड़ा आम, जौनपुर की मूली, गाजीपुर की भिंडी आदि कृषि उत्पाकद विदेशी बाजारो में पहुंच रहे हैं. जिला स्तर पर एक्स पोर्ट हब बना है. इससे उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ी है. पैकेट फूड के ग्लोसबल मार्केट में देश को नई उंचाई पर ले जाना है. दुनिया की हर डायनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई खाद्यान्न या फूड प्रोडक्ट होना चाहिए. इसके लिए खेती में जीरो इफेक्ट व जीरो डिफेक्टत की खेती करनी होगी. मोटे अनाज, औषधीय गुणों वाले फल-फूल व पौधों उगाने होंगे. जीरो इफैक्टे व जीरो डिफेक्टग के लिए प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना होगा. पीएम किसान समृद्धि केंद्र के माध्यटम जैविक खेती के लिए किसानों को सपोर्ट मिलेगा.

केंद्र व प्रदेश की सरकार ने पूरे समर्पण भाव से किया कार्य

कहाकि माता-बहनों के बिना खेती की कल्पसना असंभव है. खेती को नई दिशा में इनकी भूमिका का विस्तार किया जा रह है. नमो ड्रोन दीदी की तरह ही कृषि सखी कार्यक्रम बनाया गया है. आशा, बैंक सखी के रूप में बहनों की भूमिका देश ने देख ली है. अब कृषि सखी के रूप में नई ताकत देखेंगे. वर्तमान में 12 राज्यों के अंदर यह योजना शुरू हुई है. आगामी दिनों में पूरे देश में हजारों समूहों को जोड़कर करीब तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. 10 वर्षां में केंद्र सरकार व सात सालों में राज्य सरकार ने पूरे समर्पण भाव से कार्य किया. पेरिशेबल कार्गों सेंटर, शिक्षण अनुसंधान केंद्र, पैक हाउस आदि विकास कार्यों ने काशी व पूर्वांचल के किसानों को मजबूत किया है.

बनास डेयरी से जुड़ रहे किसान, हो रही कमाई

पीएम मोदी ने कहा कि बनास डेयरी ने पशुपालकों के भाग्य बदलने का कार्य किया. बनारस के 14 हजार पशुपालक डेयरी में पंजिकृत हो गए हैं. डेढ़ साल में काशी के ही 16 हजार और पशुपालकों को जोड़ने जा रही है. दूध उत्पाृदकों की कमाई में बढ़ी है. गीर व साहिवाल नस्लोंो की गायों को किसानों में वितरित किया जा रहा है. काशी में मछली पालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. पीएम मत्स्य संपदा से सैकड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है. किसान केडिट कार्ड भी बना है. मछली पालन के लिए चंदौली में बड़ी योजना को आकार दिया गया है जिससे इस कार्य में किसानों को बहुत फायदा होगा.

पीएम सूर्य फ्री बिजली योजना से हो रहा इनकम

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य फ्री बिजली योजना से लाभ हो रहा है. अब तक 40 हजार लोग जुड़ चुके हैं. काशी में 21 सौ लोगों ने सोलर प्लांयट लगा लिया है. 31 सौ लोगों के घरों पर लगाया जा रहा है. उनका बिजली बिल शून्य हो गया है. दो से तीन हजार रुपये की कमाई भी होने लगी है. 10 साल में गांवों व शहरों के बीच सड़कों का जाल बिछाया गया. काशी में सिटी रोप-वे कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. फूलवरिया फोरलेन, चौकाघाट पुल से यहां के लोगों को राहत हुई है. काशी, बनारस व कैंट रेलवे स्टेवशन नए रूप में लोगों का स्वागत कर रहे हैं. एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है. यातायात के साथ ही कारोबार को सपोर्ट मिल रहा है. स्पोटर्स के लिए नए स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे. काशी हेरिटेज सिटी अर्बन डेवलमेंट का नया अध्याय लिख रही है. विकास के साथ विरासत को भी संजोया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More