राजनीति के अखाड़े में उतर सकती हैं भारतीय पहलवान? मिल रहे संकेत…
हरियाणाः राजनीति हो या खेल का अखाडा सभी में अपने-अपने दांव-पेंच होते हैं. वहीं अब जानकारी मिल रही है पेरिस ओलिंपिक से खाली हाथ लौटी भारत का मान बढ़ाने वाली विनेश फोगाट फाइनल से पहले डिसक्वालिफ़िएड कर दी गई थी. इसी के साथ पूरे देश का दिल टूट गया था और उनके भारत लौटने पर उनका स्वागत विजेता की तरह किया गया था, लेकिन अब चर्चा है कि वह राजनीति के अखाड़े में उतर सकती हैं.
कुश्ती से ले चुकी हैं संन्यास…
गौरतलब है कि पेरिस ओलिंपिक में फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब खबर यह है कि विनेश कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं, क्योंकि जब वह पेरिस से लौटी थी तब उनका स्वागत कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था और उनसे मुलाकात की थी.
विनेश से बातचीत काल्पनिक- हुड्डा
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर चली कि विनेश ने कल यानि 22 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी. वहीं, अब खबर है कि विनेश प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकती हैं. जबकि भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल को काल्पनिक बताया.
ALSO READ : BHU अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल खत्म, कल से लौटेंगे काम पर
एथलीट पार्टी नहीं देश के होते है- हुड्डा…
विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह ने कहा कि, एथलीट किसी एक दल के नहीं होते वो देश के होते हैं. अगर कोई पार्टी में शामिल होगा तो आपको पता चल जाएगा. जो भी पार्टी में शामिल होता है हम उसका स्वागत करते हैं. यह एक काल्पनिक सवाल है. उनका अपमान हुआ है उन्हें सम्मान मिलना चाहिए इतना ही नहीं उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत करना चाहिए.
ALSO READ : यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी, पहले जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ फिर लगाया गले
सचिन की तरह विनेश को राज्यसभा के मनोनीत करना चाहिए…
हुड्डा ने कहा कि विनेश को वही सम्मान मिलना चाहिए जो एक ओलिंपिक पदक विजेता को मिलता है. लेकिन अफ़सोस है कि उन्हें यह सम्मान नहीं मिला. सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की है. मैंने कहा जिस तरह सचिन को राज्यसभा में मनोनीत किया गया है वैसे विनेश को भी मनोनीत किया जाना चाहिए…