भारतीय यूजर्स की बल्ले-बल्ले: अब यूएई में भी काम करेगा PhonePe app
PhonePe app: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जो भुगतान का बहुत सरल तरीका है और अब तक भारत में ही उपलब्ध था. लेकिन अब इसका विस्तार होने जा रहा है. इसके साथ ही अब अन्य देशों में भी इससे भुगतान किया जा सकेगा. इसका फायदा यह है कि अब हर जगह भुगतान करने के लिए एक समान प्रणाली का उपयोग बिना हैरानी और परेशानी से किया जा सकेगा. अब यूएई में फोनपे से भुगतान करने के लिए PhonePe ने NeoPay के साथ पार्टनरशिप की है.
PhonePe वॉलमार्ट ग्रुप के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ने कहा कि ”संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सफर करने वाले यूजर्स को अब मशरेक के नियो-पे टर्मिनल पर UPI पेमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा. यूजर्स के अकाउंट से पैसे भारतीय रुपये में डेबिट होंगे और UAE दिरहम में उसका भुगतान हो जाएगा. यूजर्स आसानी से QR को स्कैन करते हुए पेमेंट कर सकेंगे.”
यूएई में फोनपे से ऐसे होगा भुगतान
मशरेक के साथ मिलकर फोनपे ने अपने यूजर्स को भुगतान करने के तरीके को बहुत सहज बना दिया है. यूजर्स को फोनपे ऐप में NeoPay टर्मिनल्स के QR कोड को स्कैन करना होगा, जो तुरंत भुगतान करेगा. भारतीय मुद्रा में पैसे आसानी से कटेंगे और भुगतान उनकी एक्सचेंज वैल्यू के हिसाब से आसानी से होगा. विशेष रूप से इस सहयोग से यूएई में रहने वाले भारतीयों को भी लाभ मिलेगा. फोनपे में उनके यूएई मोबाइल फोन नंबर की मदद से उनका नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल बैंक अकाउंट जोड़ना होगा. इसके बाद उनके लिए भुगतान करना भी आसान होगा.
Also Read: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद बंद होने जा रहा है अब Olamoney
कई देशों में UPI से भुगतान
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को दूसरे देशों में फैलाने की लगातार कोशिश की है. इस कड़ी में अब यूएई में भी आसानी से इसका पेमेंट संभव है क्योंकि NPCI ने कई विश्वव्यापी पार्टनर बॉडीज के साथ सहयोग किया है.