चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम..
2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बीते लम्बें समय से चर्चा चल रही थी, ऐसे में इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि, चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के आलाव दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि बीसीसीआई भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. भारत अपने सभी मुकाबलों को दुबई में खेलेगी और भारत – पाक के मुकाबले को भी यूएई में ही खेला जाएगा.
बीसीसीआई के सूत्रों द्वारा बताया गया है कि, ‘यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे. आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है’
पीसीबी अध्यक्ष ने कही ये बात
वही बीसीसीआई के इस ऐलान को लेकर जब पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से प्रेस कांफ्रेस के दौरान सवाल किया गया तो, उन्होने इस बारे में जानकारी से इंकार करते हुए कहा है कि,” उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है”
Also Read: SA vs IND: डरबन में हुआ भारत के राष्ट्रगान का अपमान, भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे बचाई गरिमा..
इस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट
पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी तीन स्थानों पर खेली जानी है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति के बाद आईसीसी और पीसीबी को तुरंत ‘प्लान बी’ पर विचार करना होगा. यूएई सबसे आगे रहने की संभावना है क्योंकि वह पाकिस्तान से निकट है, वहीं इस सूची में श्रीलंका को भी शामिल किया गया है. भारत ने पहले भी पाकिस्तान को एशिया कप में खेलने से मना कर दिया था, जिससे अंततः एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था, जिसके बाद के राउंड श्रीलंका में खेले गए थे.