कोलंबो टेस्ट : शतकीय पारियों के दम पर भारत के 5/442 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे (132) और चेतेश्वर पुजारा (133) की शतकीय पारियों के दम पर सिंहली स्पोर्ट्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 442 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 47 और रिद्धिमान साहा 16 रनों पर नाबाद हैं।
खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे। भारत की ओर से पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (35), लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (13) रहे।
read more : लोकतंत्र की हत्या की जा रही : राज बब्बर
पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया
दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय पारी को आगे बढ़ाने उतरी पहले दिन की नाबाद जोड़ी पुजारा और रहाणे ने टीम के खाते में 6 रन ही जोड़े थे कि 350 के कुल स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने ने पुजारा को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए
अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा ने 232 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए।पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे का साथ देने आए अश्विन ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के स्कोर के पार पहुंचाया। नए गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा की गेंद पर रहाणे विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए।
साझेदारी कर टीम को 442 के स्कोर तक पहुंचाया
रहाणे ने भी शानदार पारी खेली और 222 गेंदों पर 14 चौके लगाए। इसके बाद साहा ने अश्विन के साथ मिलकर भोजनकाल कर बिना कोई और विकेट गंवाए 29 रनों की साझेदारी कर टीम को 442 के स्कोर तक पहुंचाया।श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ, करुणारत्ने, कुशल परेरा और पुष्पकुमारा को एक-एक सफलता मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)