भारतीय रेलवे नए साल में ‘नमो भारत’ और ‘अमृत भारत’ ट्रेनों की शुरुआत कर यात्रियों के सफर को आसान, सस्ता और सुरक्षित बनाने जा रही है. विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों की रफ्तार और सुविधाएं मौजूदा ट्रेनों से काफी बेहतर होंगी.
‘अमृत भारत’ में क्या होंगी सुविधाएं ?
स्लीपर और जनरल श्रेणी की नॉन-एसी ट्रेनों के तौर पर अमृत भारत ट्रेन, लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का विकल्प बनेगी. इससे लंबी दूरी के यात्रियों को सस्ता और सुगम विकल्प मिलेगा. अगले तीन सालों में 110 अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना है.
लोकल ट्रेनों को पीछे छोड़ देगी ‘नमो भारत’
वहीं नॉन-एसी ‘नमो भारत’ रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) दैनिक यात्रियों के लिए सड़क परिवहन से 25-30% सस्ते किराए में पहुंचाएगी. सितंबर 2023 में मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का सफल संचालन हुआ था।110 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार वाली यह ट्रेन लोकल ट्रेनों (मेमू )को पीछे छोड़ देगी. इसकी औसत रफ्तार 63 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अब नमो भारत ट्रेनें 1050 सीटों की क्षमता वाले 10 कोच के साथ चलेंगी, जिसमें खड़े होकर भी यात्रा की सुविधा होगी. इन ट्रेनों के किराए बसों से कम और सुविधाएं बेहतर होंगी.
प्रमुख योजनाएं और निर्माण कार्यक्रम
• 2024-25: 60 नमो भारत ट्रेनों का संचालन
• 2025-26: 26 और नमो भारत ट्रेनें (264 कोच)
• 2026-27: 30 और ट्रेनों का निर्माण (300 कोच)
तीन वर्षों में कुल 116 नमो भारत ट्रेनों के संचालन की योजना है
ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच
नए साल में लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या को बढ़ाकर चार या पांच की जाएगी. जरूरत के अनुसार इसे घटाया या बढ़ाया जा सकता है. रेलवे ने रिकॉर्ड 10,000 जनरल कोच निर्माण का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 1,000 कोच बनाए जा चुके हैं.