अमेरिका में भारतवंशी परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में आयोवा के पश्चिमी डेस मोइनेस शहर में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर भारतवंशी परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। इस घटना से आस-पास के लोग दहशत में हैं।
पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों के सूचना देने पर यह मामला सामने आया। मृतकों में 15 और 10 साल के दो लड़के भी शामिल है। मृतकों की पहचान चंद्रशेखर सुनकारा (44), लावण्या सुनकारा (41) और उनके दो लड़कों के तौर पर हुई है। इनती हत्याओं का कारण फिलहाल अज्ञात है।
मामले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके से कई राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं। हत्या क्यों हुई इसका कोई सुराग नहीं मिला है।
चंद्रशेखर पिछले 11 साल से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। रिकॉर्ड से मालूम चला है कि परिवार मार्च से इस घर में रह रहा था। इस घटना के बाद से मृतकों के रिश्तेदार, दोस्त और सहकर्मी डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या कर रेत में दबाई लाश
यह भी पढ़ें: UP बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मार कर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)