भारतीय जुगाड़ ने फेल की टेक्नोलॉजी, साधारण हैंडपंप को बना दिया ऑटोमैटिक हैंडपंप
देश में देसी जुगाड़ बड़े काम के होते हैं। कई बार ये देशी जुगाड़ बड़ी से बड़ी टेक्नोलॉजी को भी फेल कर देते हैं। मौजूदा समय में भारत के युवको का जुगाड़ अब दुनिया में पहले नंबर पर आता है। कई बार तो जुगाड़ से कई ऐसे काम भी हो जाते हैं जो तकनीक के जरिए भी नहीं किए जा सकते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
साइकिल की चेन से बनाया ऑटोमैटिक हैंडपंप
वीडियो में देखा जा सकता है कि, उस व्यक्ति ने कैसे साइकिल की पुरानी चेन-पैडल और एक स्विच की मदद से कुछ ऐसा बनाकर तैयार किया है, जिसे देखकर लोग शख्स के इस गजब के जुगाड़ से इम्प्रेस हो रहे हैं। एक युवक ने देसी जुगाड़ तकनीक की मदद से ‘हैंडपंप’ को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया है। जिससे हैंडपंप से पानी निकालना बहुत आसान हो गया है।
ऑटोमैटिक हैंडपंप से पानी निकालना आसान
इस ऑटोमैटिक हैंडपंप से लोगों को पानी निकालने में काफी सुविधा हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने जैसे ही इलेक्ट्रिक स्विच को चालू किया, तुरंत इलेक्ट्रिक स्विच से तार को कनेक्ट करते ही मोटर चलने लगी। जिससे पाइप के सहारे जुड़ा हैंडपंप ऑटोमैटिक चलने लगा। जिससे पानी नल से बाहर आने लगा।
जुगाड़ ने आसान कर दिया जीवन
अब इस जुगाड़ को देख कर लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, देश में कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी के चलते महंगी सुविधा नहीं ले पाते हैं। ऐसे परिवारों के लिए ये देशी जुगाड़ किसी रामबाण से कम नहीं है।
टैलेंट से भरे हैं देश के युवा
वहीं कई घरों में युवा काफी दिमागी होते हैं मगर आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते हायर एजुकेशन नहीं ले पाते हैं। मगर इज़ युवकों में गजब का टैलेंट छिपा होता है। in युवको के पास एक से बढ़कर एक जुगाड़ होते हैं जो आपके जीवन को आसान बना सजते हैं।
Also Read : आज काशी में लगेगा मंदिरों का महाकुंभ, विदेशों से 35 मंदिर लेंगे भाग