Indian Idol14: कानपुर के वैभव गुप्ता बने ‘इंडियन आइडल’ 14 के विनर..
Indian Idol14: टेलीविजन जगत के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’में देश के एक से बढ़कर एक सिंगरों में हिस्सा लिया था.इस शो में सभी सिंगरों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया लेकिन जहां बात है शो की विनर की तो, उत्तर प्रदेश के कानपुर के वैभव गुप्ता ने बाजी मारी है और इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही वैभव ने लाखों की प्राइज मनी को भी हासिल की है. जीत के बाद वैभव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी जीतना सच नहीं लग रहा है. इस शो की विरासत को आगे बढ़ाना एक जबरदस्त सम्मान है. यह यात्रा कई भावनाओं, चुनौतियों और प्यारे पलों से भरी एक रोमांचक रोलरकोस्टर रही है’
विनर ट्रॉफी के साथ वैभव गुप्ता की एक तस्वीर सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की गई है. कैप्शन में लिखा है कि, ‘इंडियन आइडल सीजन 14 के विनर हैं कानपुर के छोटे सेठ जी- वैभव गुप्ता.’ शो का विनर बनने पर लोग वैभव गुप्ता को जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वैभव ने जीता ये पुरस्कार
यूपी के कानपुर शहर के वैभव गुप्ता ने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 14 में 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती है. शो में पहली बार रनर अप सुभादीप दास चौधरी और दूसरी बार रनर अप पीयूष पंवार को पांच-पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिला है. वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाली यानी अनन्या पाल ने 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती है.
View this post on Instagram
“इंडियन आइडल 14” के विजेता वैभव गुप्ता को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक नई ब्रेजा कार भी तोहफे में मिली दी गया है और ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिए गए है. ‘Indian Outlaw 14’ का फिनाले शानदार रहा है. शो का विजेता बनने के बाद वैभव गुप्ता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं.
वैभव ने दर्शको का आभार किया व्यक्त
जीत के बाद वैभव ने दर्शकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मैं हर उस इंसान का आभारी हूं जिसने मुझ पर विश्वास किया, चाहे वह जज हों जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से मेरा मार्गदर्शन किया, या टीम जिसने मेरी प्रतिभा को निखारा और इस सपने को साकार किया. लेकिन सबसे ऊपर, मेरा डेडिकेशन दर्शकों को जाता है, जिनके अटूट समर्थन ने मेरे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया और मुझे अपना सब कुछ देने के लिए प्रेरित किया. मेरी यात्रा को अपनाने के लिए, मेरे लिए वोट करने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और मुझे एक सच्चे आदर्श की तरह महसूस कराने के लिए धन्यवाद.’
Also Read: Horoscope 4 march 2024: आज इन छः राशियों को मिलेगा त्रिग्रही योग का लाभ
शानदार रहा ‘इंडियन आइडल 14’ का फिनाले
आपको बता दें कि, ‘इंडियन आइडल 14’ सीजन में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी ने चौथे रिएलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल को जज किया है. वहीं, शो हुसैन कुवाजरवाला ने होस्ट किया है, शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम विशेष अतिथि के रूप में दिखाई दिए. शो में वैभव गुप्ता ने कहा कि, उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था. इसलिए, उन्होंने स्कूल में ही क्लासिकल म्यूजिक का अभ्यास किया था और फिर उन्होंने “इंडियन आइडल 14” का ऑडिशन दिया था, जहां उन्होंने विजेता का खिताब जीता है.