खालिस्तान से जोड़ा गया अर्शदीप सिंह का विकिपीडिया पेज, अधिकारियों ने जारी किया समन, कोहली ने कही ये बात
एशिया कप 2022 में बीते रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाक टीम ने 19.5 ओवर में ही 182 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बीच 18वें ओवर की तीसरी गेंद प्रमुख चर्चा का बिंदु बन गई, जब भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ा था. साथ ही अर्शदीप 20वें ओवर में 6 गेंदों में 7 रन का बचाव करने में भी असफल रहे थे. इसके बाद से 23 वर्षीय अर्शदीप को कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल और उन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
उधर, अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर बाकायदा उनके खालिस्तान से जुड़े होने की बात कही दी गई, जोकि सावर्जनिक रूप से उपलब्ध रही. उनके पेज पर दिख रहा था कि ‘अर्शदीप ने साल 2018 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खालिस्तान स्कवॉड की ओर से डेब्यू किया. जुलाई, 2022 में वह खालिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में आए. अगस्त, 2022 में उनका नाम खालिस्तान एशिया कप स्कवॉड की ओर से सामने आया.’
अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े जाने मामले को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है. मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं.
इसके अलावा, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘अर्शदीप सिंह के ख़िलाफ़ पाकिस्तान और आईएसआई द्वारा ट्विटर पर चलाए जा खालिस्तानी ट्रेंड की मैं कड़ी निंदा करता हूं. हर भारतीय #arshdeepsingh के साथ खड़ा है और भारत में सिखों को अलग-थलग करने की पाकिस्तान की नापाक़ कोशिश कभी क़ामयाब नहीं होगी.’
India comes before Cricket.
I reject Pak propaganda and stand with Arshdeep Singh.#IndiawithArshdeep pic.twitter.com/7YaIbAiyfk— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 5, 2022
कैच छोड़ने पर ट्रोल हो रहे अर्शदीप सिंह के बचाव में विराट कोहली उतरे. उन्होंने कहा ‘दबाव में गलतियां हो जाती है. यह बड़ा मैच था और हालात कठिन थे. मुझे याद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैने शाहिद अफरीदी की गेंद पर खराब शॉट खेला. मैं अगले दिन सुबह पांच बजे तक छत की तरफ देखता रहा और सो ही नहीं सका.’
कोहली ने कहा ‘मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. इस तरह का सोचना स्वाभाविक है. लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान को टीम का अच्छा माहौल बनाने का श्रेय जाता है. जब माहौल अच्छा होता है तो आप गलती से सीखकर आगे बढ़ते हैं.’
बता दें भारत का अब दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होना है. ये मैच भारत के लिए बेहद अहम होगा. एशिया कप 2022 फाइनल के यह जीत जरूरी है.