भारतीय सेना के पास नहीं है पर्याप्त गोला-बारूद, कैसे लड़ेगी युद्ध?

0

चीन और पाकिस्तान से भारी तनाव के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जोकि हिंदुस्तान के लिए बेहद बुरी खबर है। शुक्रवार को संसद में पेश हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में जो खुलासा किया है वह हैरान करने वाली है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक अगर चीन या पाकिस्तान से भारत का युद्ध होता है तो सेना के पास सिर्फ 10 दिन के सही गोला बारूद बचे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना के पास विरोधी देशों से  टकराव के लिए प्रर्याप्त गोला-बारूद नहीं है।

लोकसभा में शुक्रवार को पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन्य मुख्यालय ने 2009-13 के बीच खरीदारी के जिन मामलों की शुरुआत की, उनमें अधिकतर जनवरी 2017 तक लंबित थे। ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए कहा गया है कि 2013 से ओएफबी की ओर से आपूर्ति किए जाने वाले गोला-बारूद की गुणवत्ता और मात्रा में कमी पर ध्यान दिलाया गया, लेकिन इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में भी कमी कायम रही।

ये रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली ही नहीं बल्कि बेहद डराने वाली है। क्योंकि मोदी जिस राजनीति की सीढ़ी चढ़कर मोदी से पीएम मोदी बने अब वो भी खंडहर में तब्दील हो रही है। एक तरफ पाकिस्तान भारत की नाक में दम करे रहता है वो आये दिन सीजफायर का उलंघन कर भारतीय सेना और नागरिकों को निशाना बनाता है।

दूसरी ओर चीन भारत को चैन नहीं लेने दे रहा है। चाइना आये दिन भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं वो भारतीय सीमा में घुसकर हमारे लोगों को डराता है। भारतीय सेना को अपने ही क्षेत्र से चले जाने की चेतावनी देता है, धक्का मुक्की करता है।

अगर भारत के साथ इन दुश्मन देशों का युद्ध हुआ या यद्ध के आसार बने तो भारत क्या करेगा? कैसे लड़ेंगे भारतीय जांबाज? ये बहुत बड़े सवाल हैं जिनका जबाव मिलना मुश्किल है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More