भारत-वेस्टइंडीज मुकाबला: सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

0

पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम रविवार को वेस्टविंडीज के खिलाफ चौथे मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। एक बार फिर यह दोनों यहां के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे और तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए अजेय बढ़त ले ली है। अब उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर हैं।

उसके प्रदर्शन को देखते हुए मेहमान टीम के लिए यह काम मुश्किल नहीं लग रहा है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित है। सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अभी तक खेले तीनों मैचों में 50 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं जिसमें से एक बार उन्होंने शतक जड़ा था। चैम्पियंस ट्रॉफी से ही बल्ले की चमक बिखेर रहे शिखर धवन हालांकि पिछले मैच में विफल रहे थे, लेकिन वह जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर रनों की उम्मीद उनसे की जा सकती है।

कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से लगातार अच्छा कर रहे हैं। बल्लेबाजी के लिए भारत के लिए एक मात्र चिंता युवराज सिंह का फॉर्म में न होना है। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले मैच में 78 रनों की पारी खेल बता दिया है कि वह मौका मिलने पर अभी भी रन कर सकते हैं।

केदार जाधव ने भी पिछले मैच में अहम समय पर 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या को हालांकि बल्ले से ज्यादा मौका नहीं मिला है। भारत सीरीज हारने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है। ऐसे में वह अपनी बेंच स्ट्रैंथ को अजमा सकता है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश कार्तिक दोनों ने अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला है।

कोहली ऐसे में युवराज को बैठाकर दोनों में से किसी को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मोहम्मद शमी को अभी तक मौका नहीं मिला है। ऐसे में कोहली उन्हें मौका दे सकते हैं।

वहीं मेजबान टीम का अब सिर्फ एक लक्ष्य सीरीज में बराबरी करना है। जिस तरह का प्रदर्शन उसका अभी तक रहा है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि वह इस लक्ष्य को हासिल कर पाएगी।

बल्लेबाजी में शाई होप और रोस्टन चेस पर विंडीज की उम्मीदें हैं। वहीं गेंदबाजी में कप्तान जेसन होल्डर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं विंडीज की फील्डिंग भी पिछले मैच में निचले स्तर की रही है जिस पर उसका ध्यान होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More