वर्ल्ड बैंक के रेमिटेंस की सूची में शीर्ष पर भारत
भारत सर्वाधिक रेमिटेंस वाले देशों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.भारतीय अर्थव्य़स्थाध को तेजी से आगे बढ़ाने में विदेशों में रहने वाले भारतीय भी जी-जान से जुटे हुए हैं. रेमिटेंस के मामले में भारत शीर्ष स्थान पर काबिज है.
वर्ल्ड बैंक की तरफ से जारी की गयी रिपार्ट के अनुसार विदेशों में रहने वाले तीन करोड़ से अधिक भारतीयों ने साल 2023 में 125 अरब डॉलर वापस अपने वतन भेजा है. इस रिपार्ट में भारत के बाद, दूसरे स्थान पर मेक्सिको है. मात्र 67 अरब डॉलर के साथ मैक्सिको और भारत के बीच का अंतर करीब दुगुने का है. 50 अरब डॉलर के साथ चीन तीसरे पायदान पर है. फिलिपींस 40 अरब डॉलर के साथ चौथे व पाचवें स्थान पर 24 अरब डॉलर के साथ मिस्त्र है.
इस राशि का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका व यूएई से आता है. जहां 23 प्रतिशत अमेरिका में रहने वाले भारतियों से आता है वहीं यूएई में रहने वाले भारतियों द्ववारा रेमिटेंस में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी भारत आती है.
Also Read : नई दिल्ली: ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया ने पद्मश्री लौटाया
भविष्य में 150 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है राशि
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार हर साल करीब 25 लाख भारतीय दूसरे देश में जाते हैं. अमेरिका, यूएई और सऊदी अरब में जाने वाले भारतियों की संख्या सर्वाधिक रहती है. हाल ही में इजराइल-हमास युद्ध के बीच लाखों की संख्या में काम कर कर रहे फिलिस्तीन मजदूर इजराइल छोड़ रहे है या फिर सुरक्षा कारणों से इजराइल द्वारा उन्हें वापस जाने को कहा गया है. इनकी जगह भारतीय मजदूरों को काम पर रखने की बात चल रही है. एसे में 1-2 साल के भीतर, भारत में रेमिटेंस का यह आंकड़ा 150 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.