#Surgicalstrike2 : ‘वायुसेना को सलाम

India took great action against Pakistan.

14 फरवरी को वो  काला दिन जिस दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश शोक की लहर में डूब गया था। लेकिन मन सिर्फ एक बात थी ना भूलेंगे और माफ करेंगे। इसी जस्बे के साथ मंगलवार को तड़के वायुसेना ने उन शहीदों की शहादत का बदला ले लिया। 

वायुसेना ने तड़के आंतकी ठीकानों पर हमला करके बदला ले लिया है। करीब दो हजार विमानों ने आतंकियों के ठीकानों पर हमला करके दो सौ से तीन आतंकयों के मारे जाने की बात कही जा रही है। इस खबर के साथ पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है और इसी के साथ बधाई देना का सिलसिला शुरु हो गया है।

, India took great action against Pakistan.

राहुल गांधी ने दी बधाई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए पायलटों के शौर्य और जज्बे की तारीफ की है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलटों को मैं सलाम करता हूं।

‘ बता दें कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक मंगलवार तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए।

हाफिज सईद काफी रैलियां करता है

इस हमले में कितने आतंकी मारे गए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट में कहा, ‘बालाकोट एलओसी से काफी दूर है, यहां हाफिज सईद काफी रैलियां करता है। अगर वायुसेना ने बिना किसी नुकसान के इस मिशन को अंजाम दिया है तो यह सफल मिशन है।

Also Read :  #Surgicalstrike2 : पाकिस्तान और POK में घुस कर भारत ने लिया बदला

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान की हड़बड़ाहट देखकर लग रहा है कि कुछ बड़ा हुआ है। जब पाकिस्तान चीन और सऊदी से मिली भीख गिनने में व्यस्त था, उस वक्त भारतीय वायुसेना PoK से आगे गई है और पाकिस्तान की राजधानी के करीब पहुंच गई।

, India took great action against Pakistan.

हम भारत के हजार टुकड़े करना चाहते हैं

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने वायुसेना की कार्रवाई पर कहा है, ‘दरअसल पीओके का इलाका हमारे क्षेत्र में आता है, लिहाजा आप हमेशा अपने क्षेत्र में बम गिरा सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यहां तक कि अगर यह उनका क्षेत्र है तो यूनाइटेड नेशंस के चार्टर के मुताबिक हमारे पास आत्मरक्षा का अधिकार है। वे हमारे ऊपर हमले कर रहे हैं और कहते हैं कि हम भारत के हजार टुकड़े करना चाहते हैं।

इसलिए हमारी सरकार ने उन पर 1,000 बम बरसाकर बिल्कुल सही कदम उठाया है।बता दें कि यह पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना ने सीमा लांघी है। उधर, पाकिस्तानी सेना भारतीय विमानों के PoK में घुसने की बात तो मान रही है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर को खारिज कर रही है।

न्यूज एजेंसी  अनुसार भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसे। इन विमानों ने बालाकोट और चकोटी में एक हजार किलो के बम गिराए। इस हमले में जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया। हमले के बाद विमान भारतीय सीमा में सुरक्षित लौट आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)