भारत में दूर होगा कोरोना वैक्सीन का संकट, जानें कैसे ?
कोरोना वैक्सीन से संबंधित ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन गावी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को कोरोना रोधी 19-25 करोड़ वैक्सीन पूर्ण सब्सिडी पर मिलने के साथ ही तात्कालिक तकनीकी सहायता और रेफ्रीजिरेशन चैन इक्विपमेंट के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
‘मदद के लिए कटिबद्ध है गावी’
सार्वजनिक-निजी वैश्विक स्वास्थ्य भागीदारी से जुड़ा यह संगठन कम और मध्यम आय वाले देशों को टीका उपलबध कराने के लिए वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि, ‘गावी मौजूदा संकट में भारत की मदद के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। दिसंबर 2020 में कोवैक्स बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ था कि AMC व्यवस्था के तहत मिलने वाली टीके की कुल खुराकों में से लगभग 20 प्रतिशत खुराक भारत को मिलेंगी।’
भारत को सब्सिडी पर मिलेंगी वैक्सीन
उन्होंने कहा कि इस तरह भारत को पूर्ण सब्सिडी पर 19-25 करोड़ टीके मिलेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा संगठन को संबंधित व्यवस्था के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता में से भारत को लगभग 20 प्रतिशत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह भारत को तात्कालिक तकनीकी सहायता और रेफ्रीजिरेशन चैन इक्विपमेंट के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना से रिकवर होने में मदद कर सकता है नारियल पानी ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]