15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान आज
वर्ल्ड कप 2023 में कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है. वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा एक महीने पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने वाली है. यह मैच 15 अक्टूबर को तय था लेकिन अब यह मैच 14 अक्टूबर को होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई कुछ ही घंटों में इसका ऐलान कर सकता है.
हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि तीन क्रिकेट बोर्डों को वर्ल्ड कप शेड्यूल पर आपत्ति है और उन्होंने इसके लिए आईसीसी को पत्र भी लिखा है. इसके बाद वर्ल्ड कप शेड्यूल में कुछ बदलाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मुकाबलों में भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल है.
क्यों बदलेगी भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख?
बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने का कारण सुरक्षा संबंधी है. दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और इस मौके को अहमदाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अहमदाबाद पुलिस वहां सुरक्षा मुहैया कराती है. अब अगर इस दिन भारत-पाकिस्तान मैच भी होता है तो अहमदाबाद पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में दिक्कत आ सकती है. यही वजह है कि ये मामला बीसीसीआई तक पहुंच गया और अब ये मैच एक दिन पहले कराया जाएगा. 31 जुलाई की देर रात तक इसकी पुष्टि हो सकती है.
फैंस को होगा नुकसान…
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच की तारीखों में बदलाव कई फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचेंगे. कई फैंस की फ्लाइट और होटल बुकिंग 15 अक्टूबर को होगी, लेकिन अब इस मैच का शेड्यूल बदलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. संभव है कि कई लोगों की फ्लाइट 15 अक्टूबर की सुबह अहमदाबाद में लैंड भी कर रही हो, लेकिन अब अगर मैच 14 अक्टूबर को होना है तो उनकी फ्लाइट का क्या फायदा होगा?
वैसे सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं, कुछ अन्य मैचों के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ सकता है. अब देखना होगा कि 31 जुलाई को जारी होने वाले अपडेटेड शेड्यूल में क्या खास है?
Also Read: 46 में उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी खिलाड़ियों का दबदबा कायम