इन देशों की यात्रा को लेकर भारत ने जारी की एडवाइजरी, जानें वजह
दिल्ली: ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग के मध्य नजर भारत सरकार ने दोनों देशों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजराइल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे लोग केंद्र सरकार की अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें. इसके साथ-साथ जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क (Contact with Indian Embassies) करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें और कोशिश करें अपनी गतिविधियों को सीमित रखें.
आगामी 24 घण्टे अहम…
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ईरान- इजराइल के बीच 24 घण्टे काफी अहम है. ईरान किसी भी वक्त इजराइल में हमला कर सकता है. कई दशकों से एक दूसरे के विरोधी रहे ईरान और इजराइल आज आमने- सामने हैं. दूतावास पर हमले के बाद से ईरान पूरी तरह हमले को लेकर तैयार हो गया है. बता दें कि 1 अप्रैल को हुए हमले में IRGC के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी.
अलर्ट मोड पर दोनों देशों की सीमाएं…
विदेशी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान सबसे पहले इजराइल की सीमाओं को निशाना बना सकता है. फिलहाल दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. ईरान की ओर से हमले के अंदेशा को देखते हुए अमेरिका भी अलर्ट है.
पीलीभीत में गरजे अखिलेश, साधा बीजेपी पर निशाना
इजराइल के PM का बयान…
गौरतलब है कि ईरान के तेवर को देखते हुए इजराइल के पीएम बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमें मालूम है कि हमे बचाव कैसे करना है और वो हम कर लेंगें. अगर किसी ने भी हमको नुकसान उठाने की कोशिश की तो हम उससे निपट लेंगें. इसी बयान के बाद से दोनों देशों के बीच जंग की सुगबुगाहट तेज हो गई थी.