जूडो चैंपियनशिप का 13 अगस्त को होगा आगाज
सब-जूनियर और जूनियर ऑल इंडिया इंविटेशनल जूडो चैंपियनशिप की शुरूआत 13 अगस्त से नई दिल्ली के राजीव गांधी स्टेडियम में होगी। इस चैंपियनशिप का समापन 15 अगस्त को होगा। इसमें दोनों वर्गो (लड़कों और लड़कियों) में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह तीन दिवसीय चैंपियनशिप पहली बार आयोजित की जा रही है और इसे शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
जूडो कोच सुभाष ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सब-जूनियर और जूनियर स्तर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन सहित देश के सभी राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
read more : जानें, कांग्रेस का ‘बागी विधायक’ निकालो ‘अभियान’
सब जूनियर में लड़कों और लड़कियों की छह-छह वजन श्रेणी
टूर्नामेंट में सब जूनियर में लड़कों और लड़कियों की छह-छह वजन श्रेणी होगी। जबकि जूनियर स्पर्धा में लड़कों और लड़कियों की आठ- आठ वजन श्रेणी रहेगी। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव सिलकराम ने कहा, “हमें पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी आयोजन कराते रहेंगे। मैं जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिनके मार्गदर्शन में हमने इसकी शुरुआत का फैसला लिया।
जेएफआई के अधिकारी की देखरेख में होगा
इस टूर्नामेंट का आयोजन जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (जेएफआई) के अधिकारी की देखरेख में होगा।”
टूर्नामेंट में होने वाले मैच ‘जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया’ और अंतर्राष्ट्रीय जूडो फेडरेशन (आईजेएफ) के नियमों के तहत खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार, पद्मभूषण महाबली सतपाल, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)