भारतीय महिला मुक्केबाजों ने बुल्गारिया में जीते 8 पदक

0

भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने सोफिया में आयोजित बाल्कान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप( International Boxing) में आठ पदकों पर कब्जा जमाया है। भारतीय मुक्केबाजों द्वारा जीते गए आठ पदकों में चार स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने सबसे अधिक पदक जीते।एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में भारत की 10 शीर्ष स्तरीय मुक्केबाजों ने 49 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इसमें 13 देशों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।

भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक विजेता मुक्केबाजों को बधाई देते हुए कहा, “एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने के लिए मैं भारतीय खिलाड़ियों का शुक्रगुजार हूं। इससे पता चलता है कि हम एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए सही रास्ते पर हैं। इसका आयोजन अगले माह 19 से 26 नवम्बर तक गुवाहाटी में होगा।”

बाल्कान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नीतु ने 48 किलोग्राम वर्ग में बुल्गारिया की एमी-मारी टोडोरोवा को 5-0 से, शशि ने 57 किलोग्राम वर्ग में इटली की गियोरडाना सोरेंतीनो को मात देकर स्वर्ण जीता।

Also Read : बुलावायो टेस्ट : जिम्बाब्वे के स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को 219 पर समेटा

इसके अलावा, 54 किलोग्राम वर्ग में साक्षी ने बियानकामारिया तेसारी को मात देकर स्वर्ण जीता, वहीं 81-प्लस किलोग्राम वर्ग में नेहा यादव ने हंगरी की आंद्रिएने जुहाज को हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। रेफरी ने साक्षी और तेसारी का मैच बीच में ही रोक दिया।

अंकुशिता को हालांकि, 64 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में इटली की रेबेका निकोलो से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा, वहीं 51 किलोग्राम वर्ग में जॉय कुमारी, 81 प्लस किलोग्राम वर्ग में अनुपमा और 75 किलोग्राम वर्ग में सपना को कांस्य पदक हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में इटली, हंगरी, इंग्लैंड, रूस, यूक्रेन, बुल्गारिया, पोलैंड, स्वीडन, कोसोवो, कनाडा, कजाकिस्तान और अल्बानिया की मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More