भारत ने 8 विकेट से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर जमाया कब्जा
श्रीलंका ने रविवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी के दम मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
गेंदबाजी में कुछ कास नहीं कर सके श्रीलंकाई खिलाड़ी
बता दें कि श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। उनके अलावा सादिरा समाराविक्रमा ने 42 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। यह दोनों जब खेल रहे थे तब लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर करेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़कर वापसी की और लगातार विकेट लेकर श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही सीमित कर दिया।
Also Read : IPS इलेवन ने IAS इलेवन को 9 विकेट से हराया
भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए श्रीलंकाई
भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने 32.1 ओवर में ही मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती। अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी
साभार- जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)