पाकिस्तान से नहीं होगी कोई भी बातचीत, भारत ने उठाए सख्त कदम
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान से फिलहाल सभी तरह की वार्ता रोक दी है। इस मसले पर एक बार फिर से दोनों देशों के बीच रिश्तों में जबरदस्त कड़वाहट आई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पाकिस्तान की कोर्ट ने जासूसी का आरोप लगाकर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।
इस मामले में पाकिस्तान ने कुलभूषण से भारतीय राजदूत से मुलाकात की अपील को कल 14वीं बार खारिज कर दिया था, जिसके तुरंत बाद भारत ने इस तरह का कठोर निर्णय लिया है। भारत द्वारा लिए गए इस ठोस निर्णय के बाद अब दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर 17 अप्रैल को होने वाली वार्ता भी अब नहीं होगी। भारत ने अपने फैसले की जानकारी पाकिस्तान सरकार को भी दे दी है। एक न्यूज चैनल आज तक की वेबसाइट की खबर के मुताबिक भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने को तैयार नहीं है। यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत आने वाला था
Also read : कुलभूषण मुद्दे से भटकाने में लगा पाक, कहा तीन रॉ एजेंट गिरफ्तार
पाकिस्तानी मीडिया पाक उच्चायोग के प्रवक्ता ख्वाजा माज तारिक के हवाले से कहा है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने विदेश मामलों के मंत्रालय को बताया है कि दिल्ली में होने वाली MSA-ICG मीटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच सिंध जल संधि पर होने वाली बातचीत भी रोक दी गई थी। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी मलेशिया में होने वाले सुल्तान जोहोर कप में पाकिस्तान से न खेलने की बात कहते इस प्रतियोगिता से हटने की बात कही है। हालांकि हॉकी इंडिया ने इसकी वजह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मौजूदगी को बड़ी वजह बताया है