भारत ने बांग्लादेश की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ
भारत बांग्लादेश में रह रहे रोहिग्या शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाते हुए पड़ोसी देश को खाना संबंधी जरूरी सामान भेजने का निर्णय लिया है ताकि म्यांमार से भागे रोहिंग्या लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद की जा सके। ‘ऑपरेशन इंसानियत’ के तहत राहत सामग्री कई किश्तों में वितरित कि जाएगी, जिसके तहत गुरुवार को भारतीय वायु सेना का एक विमान चटगांव में इसकी पहली किश्त लेकर उतरेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
भारत ने बढाया मदद का हाथ
विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, “बांग्लादेश में शरणार्थियों की बड़ी संख्या के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण इस सहायता को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
read more : मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…
हजारों रोहिग्या मुसलमान बांग्लादेश में प्रवेश कर गए
ढाका पहले ही कह चुका है कि बांग्लादेश सरकार ने उसके सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए नई दिल्ली से मदद मांगी थी, क्योंकि म्यांमार के हिसा ग्रस्त राखिने राज्य में उत्पीड़न के बाद हजारों रोहिग्या मुसलमान बांग्लादेश में प्रवेश कर गए थे।
read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन
बयान में कहा गया…
बयान में कहा गया है कि खाने के लिए तत्काल आवश्यक वस्तुओं के मद्देनजर राहत सामग्री में, चावल, दाल, चीनी, नमक, खाना पकाने का तेल, चाय, नूडल्स, बिस्कुट जैसी चीजें दी जा रही हैं साथ ही लोगों को मच्छरदानी भी भेजी जा रही है।
बयान में कहा गया, “भारत ने भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच दोस्ती के करीबी संबंधों को ध्यान में रखते हुए हमेशा बांग्लादेश में संकट की घड़ी में तत्काल सहायता की है।बयान में कहा गया, “बांग्लादेश के इस संकट की घड़ी में भारत किसी भी सहायता के लिए तैयार है।