भारत- इंग्लैंड का मैच आज. जाने कैसा रहेगा गुयाना का मौसम…
T20 World Cup: ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रात 8 बजे भारतीय समयानुसार खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस बार भारत 2022 में विश्वकप के सेमीफाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा. इस बार हालात अलग हैं और टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
मैच में छाया बारिश का साया…
बता दें कि आज के मैच में बारिश का साया बना हुआ है.इतना ही नहीं मैच से पहले यहां पर एक्कूवेअथेर के अनुसार यहां 90 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है. इतना ही नहीं पिछले दो दिन से यहां बारिश हो रही है और जिस दिन सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया यहां पहुंची थी उस दिन यहां तूफ़ान भी उठा था.
Accuweather के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 35 से 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मैच स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है.
बिना सेमीफाइल खेले फाइनल में पहुंच सकता है भारत…
गौरतलब है कि यदि आज का मैच बारिश के चलते रद्द भी हो जाता है तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन इस बीच ICC की कोशिश है कि कम से कम मैच को 10 ओवर का कराया जा सके और मैच के परिणाम तक पहुंचा जाए. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा. यह भी संभव नहीं हुआ तो भारतीय बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं ICC के नए नियम के मुताबिक, जो टीम ग्रुप में टॉप में रहती है उसे आगे के खेलने का मौका मिलता है.
अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में
2022 के विश्वकप में इंग्लैंड ने दी थी भारत को मात
बता दें कि भारत इस बार इंग्लैंड से बदला लेना चाहेगा क्योंकि इंग्लैंड ने टी- 20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और भारत के फाइनल खेलने का सपना तोड़ दिया था. लेकिन इस बार भारत सभी टीमों से किसी न किसी की हार का बदला ले रही है. कहा जा रहा है कि इस बार भारत इंग्लैंड से बदला ले लेगा और फाइनल में अफ्रीका से भिड़ेगा.