इंदौर टेस्ट:भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया
भारत ने बांग्लादेश को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे।
कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट।
टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त
भारत ने बांग्लादेश को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
शनिवार को इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश को रौंद दिया।
सीरीज का एक मैच खेला जाना बाकी है. दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगाटेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त।
यह टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगाटेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त।
भारत की धरती पर यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर
इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई।
भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
भारत को पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बांग्लादेश टीम को 213 रन पर समेट कर पारी और 130 रनों से जीत दर्ज कर ली।
वर्ल्ड क्रिकेट में कप्तान कोहली का बजा डंका
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाए।
उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए।
रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए।
रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया।
मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिये
भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए।
भारत लगातार 6 मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
यह भी पढ़ें: जब BJP के साथ ’50:50 फॉर्मूला’ तो हमारे साथ क्यों नहीं : NCP
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा चरम पर, अब राज्यपाल ने NCP को बुलाया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)