भारत ने रचा इतिहास, 5वीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई
भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में चीन को 1-0 से हराकर 5 वीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस मैच में शुरुआत में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया था. लेकिन मैच के अंतिम क्षण में जुगराज सिंह ने गोल किया. इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने में सफल रही. चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और उससे पहले ही बार में शिकस्त मिली है.
जुगराज ने किया दमदार गोल…
बता दें कि मैच बहुत ही काटें का हुआ अंतिम तीन क्वार्टर तक को गोल नहीं हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच पेनल्टी शूट आउट में चला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से जुगराज सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. इससे भारतीय हॉकी टीम को जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं. इसके बाद भारत ने चीन को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर तक लगी बुलडोजर एक्शन पर रोक…
तीन क्वाटर तक नहीं हुआ दोनों टीमों का गोल…
बता दें कि पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से प्लेयर्स गोल करने में नाकाम रहे. भारत ने गोल करने के मौके बनाए, लेकिन टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई. इस दौरान भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला पर भारतीय हॉकी टीम उसे भुना नहीं पाई. दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ. तीसरे क्वार्टर में चीन ने गोल करने के लिए कई हमले किए, लेकिन उनकी भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक के आगे एक ना चली.
ALSO READ: “उन्हें मजा लेने दो“…रोहित ने ली बांग्लादेश टीम की चुस्की…
भारत ने 5वीं बार जीता खि़ताब
गौरतलब है कि भारत ने चैंपियन ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लीग से लेकर फाइनल तक भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है. टीम इंडिया ने सेमीफइनल में कोरिया को 4-1 से शिकस्त दी थी, जबकि फाइनल में चीन को 1-0 से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम किया. इससे पहले भारत ने 2011, 2016, 2018 (पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता) और 2023 में ट्रॉफी जीती थी. पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला है.