COVID-19 Vaccination : 18 वर्ष के कम वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन, गर्भवती महिलाओं के लिए ये निर्देश…
देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं।
इस संदर्भ में केंद्र सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसमें बताया गया है कि-
- कोरोना वैक्सीन सिर्फ 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों को लगाना चाहिए।
- वैक्सीन लगाने वाले वालंटियर्स को 14 दिनों के अंतराल से अलग किया जाना चाहिए।
- दूसरी खुराक तभी दी जानी चाहिए, जब पहली डोज ली गई थी। वैक्सीन के इंटरचेंजिंग की मंजूरी नहीं है।
- गर्भवती महिलाएं व वो महिलाएं जो बच्चे को दूध पिला रही हों, उन्हें अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है।
भारत में शुरू होने जा रहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। दुनिया का यह सबसे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम प्राथमिकता के सिद्धांतों पर आधारित है।
पूरे देश में टीकाकरण अभियान पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर एक्टिव रहेगा, जिसका नंबर 1075 है। टीकाकरण के लिए पूरे देश में हवाई जहाज से स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 15,590 नए मामलों की पुष्टि, 191 मौतें
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9.3 करोड़ पार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)