भारत में कोरोना का कहर जारी, कुल मामले 71 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 66,732 मामले और 816 मौतों के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 71,20,538 पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी। इनमें से 8,61,853 फिलहाल सक्रिय मरीज हैं, 61,49,535 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,09,150 महामारी के खिलाफ जंग हार गए।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से रिकवरी की दर 86.36 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी है।
ऐसा है राज्यों का हाल-
40,349 मौतों सहित कुल 15,28,226 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 9,94,851 सैंपल टेस्ट किए, जिसके बाद कुल सैंपल जांच अब तक 8,78,72,093 हो चुकी है।
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 3.74 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि 1,075,700 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी में लागू किया गया लॉकडाउन
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हो चुके ट्रंप व्हाइट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए तैयार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]