भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्वीप , 3-0 से जीता सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
Sports: भारत की अंडर 19 टीम ने मोहम्मद अमान की कप्तानी में कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 रन से हरा दिया हैं. तीन मैचों की श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया को 3 -0 से हराकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करते हुए सीरिज पर कब्जा कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला…
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हारने के बावजूद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए और मेजबान को 325 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 317 रन ही बना सकी. रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से हार मिली. मैच में शतक बनाने के चलते ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
रूद्र पटेल और अमान के अर्धशतक…
बता दें कि मैच में 324 रन तक के लक्ष्य तक पहुंचाने में भारत की तरफ से रूद्र पटेल और मोहम्मद अमान का बड़ा सहयोग रहा. इन्होंने अपने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए. रूद्र पटेल ने 77 और अमान ने 71 रन की पारी खेली. हरवंश सिंह ने 46 रन का सहयोग दिया जबकि अंत में हार्दिक राज ने 18 गेंदों में 30 रन और चेतन शर्मा ने 9 गेंदों में 18 रन बनाए.
ALSO READ: अयोध्या-बद्रीनाथ के बाद क्या वैष्णो देवी भी सीट हारेगी भाजपा?. 80 % हुई वोटिंग ….
खेले जाएंगे दो अनऑफिशियल टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम को दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी खेलने हैं. यह अनऑफिशियल टेस्ट मैच सिर्फ 4-4 दिनों के होंगे. सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 07 अक्टूबर से होगा. इन दोनों मैचों का आयोजन चेन्नई में किया जाएगा. इस सीरीज के लिए अंडर 19 भारतीय टीम की कप्तानी सोहम पटवर्धन को सौंपी गई है.
ALSO READ: रामनगर की रामलीला के भरोसे गयासुद्दीन के परिवार की चार पीढी
भारतीय अंडर 19 टीम स्क्वाड
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत तथा मोहम्मद एनान.