सीमा पर तनाव खत्म करने पर भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच आज फिर बातचीत चल रही है। इस बैठक का मकसद लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने का है।
इस बैठक में भारत की तरफ से 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की ओर से मेजर जनरल लियू लिन शामिल होंगे। लियू साउथ झिंनझियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं।
इससे पहले शुक्रवार शाम दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के अफसरों के बीच बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि दोनों ही देशों का मानना है कि मतभेदों को शांतिपूर्ण बातचीत से ही हल करना चाहिए।
अब तक कई बार हो चुकी है बातचीत-
हालिया तनाव को लेकर अब तक दोनों देशों के बीच 10 बार बातचीत हो चुकी है। यह बातचीत लोकल कमांडर स्तर पर और मेजर जनरल रैंक के अफसरों तक के बीच में हुई है। हालांकि, अभी तक इन चर्चाओं का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से चीन जिस तरह आग उगल रहा है, उससे इस बैठक के नतीजे को लेकर कई सवाल पैदा होने लगे हैं। इससे यह भी आशंका पैदा होने लगी है कि क्या इस मीटिंग का हश्र भी पिछली बैठकों की तरह ही तो नहीं होगा?
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद: जब चीनियों के छूट गये थे छक्के
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]