भारत और चीन के बीच लद्दाख में विवाद गहराता जा रहा है। लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं।
गौरतलब है कि 40 साल बाद यह पहला मौका है जब LAC पर जवान शहीद हुए। लद्दाख इलाके में यह 1962 के बाद ऐसा पहला मौका है जब सैनिक शहीद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों सेनाओं की ओर से रात में पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन अब अचानक चीनी सैनिकों की ओर से हरकत की गई और शायद फायरिंग की गई है जिसमें भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं।
इंडिया आर्मी ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, ‘गलवान घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात एक हिंसक झड़प हुई। इस में एक भारतीय सेना के कर्नल और दो जवान शहीद हो गए।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस झड़प से चीन में भी नुकसान हुआ है। बता दें कि दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वर्तमान में स्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीमा पर चीन बढ़ा रहा सेना की ताकत | Hindi Podcast
यह भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच मीटिंग जारी, सेना ने तरफ से आया यह बयान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]