भारत बना चैंपियन, वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

0

India Champions vs Pakistan Champions Final: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर फाइनल अपने नाम किया और ट्रॉफी जीत ली. भारत ने पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. बता दें कि बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. भारत की ओर से अंबाती रायडू ने सर्वाधिक 50 रन बनाए.

पाकिस्तान ने दिया 157 का लक्ष्य…

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद में 12 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए.

इरफान पठान ने किया मजेदार ट्वीट…

बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद इरफ़ान पठान हमेशा ट्वीट करते हैं और हर बार की तरह इस बार फिर ट्वीट करते हुए लिखा कि- पड़ोसियों संडे कैसा रहा. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इरफान पठान ने यह सिलसिला शुरू किया था. अब तक ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब भारत ने पाकिस्तान को अलग-अलग टूर्नामेंट्स में हराया है. अब तो भारत के लीजेंड्स ने भी पाकिस्तान को हरा दिया, जिसमें खुद इरफान पठान शामिल रहे. भारत की इस जीत के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस के मज़े लेते हुए सोशल मीडिया पर संडे वाले रिएक्शन दिए.

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर फायरिंग, हमलों में इन राष्ट्रपतियों की हो चुकी है मौत…

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया था. इससे पहले भी जारी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों से हराया था. भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में तीन मुकाबले गंवाए हैं और चार में जीत दर्ज की. वहीं दूसरी पाकिस्तान की टीम ने 7 में से पांच मुकाबले जीते.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More