पुरुष हॉकी में भारत ने पाक को 4-0 दी पटखनी ….
Asian Champions Trophy : एशियन चैपियनशिप के अंतर्गत बुधवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में भारत – पाक के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया है । यह प्रभावशाली जीत हासिल करने के साथ ही भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और इसके साथ ही भारत अब चैपियनसिप के सेमीफाइनल में चौथे स्थान की टीम जापान से भिडेगी ।
ALSO READ : OMG! सार्वजनिक सभा में राज्य मंत्री ने पी शराब, क्या बढ़ेगी मुश्किलें ?
हरमनप्रीत के गोल ने दिलाई जीत
बुधवार के मुकाबले में हासिल हुई जीत भारतीय टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह (15′, 23′) के दो गोलों से हासिल हुई है । वही जुगराज सिंह (36′) और आकाशदीप सिंह (55′) ने भी महत्वपूर्ण गोल दागते हुए टीम की जीत में हिस्सा लिया है । आपको बता दें कि, पहले क्वार्टर की शुरुआत पिच के दोनों सिरों पर हाई ऑक्टेन एक्शन के साथ हुई।
दूसरे ही मिनट में पाकिस्तान के पक्ष में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर पाठक ने सुफियान के ज़हरीले हमले को रोक दिया।तेजी से संभलते हुए भारतीय हमलावर लगातार पाकिस्तानी घेरे में घुसते हुए आगे बढ़े। पहले क्वार्टर के अंतिम मिनटों में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें मिनट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बढ़त दिलाने के लिए एक सिग्नेचर ड्रैग फ्लिक मारा और मुकाबला अपने नाम कर लिया ।
भारतीय गोलकीपर की चिंता बढ़ाये ऐसा पाक नहीं कर पाया प्रदर्शन
पहले क्वार्टर की तरह पाकिस्तान ने अपने दूसरे क्वार्टर में ज्यादा गेदों पर कब्जा जमाए रखा, इसके बाद भी भारतीय गोलकीपर की चिंता बढा सके इस लायक कोई प्रदर्शन टीम नहीं दिखा पाई। मुकाबले के अंतिम 16वें मिनट में पाक खिलाड़ी अब्दुल हन्नान ने भारतीय सर्किल में आकर कट लगाना चाहा था, लेकिन पाक खिलाडी इस कोशिश में सफल नहीं रहे और भारतीया खिलाडी नीलकांत शर्मा ने गेंद को रोककर खतरा टाला।
इसके साथ ही अगले ही मिनट में ज़िकरिया हयात ने भारतीय रक्षण को भेदना चाहा लेकिन अमित रोहिदास ने आसानी के साथ गेंद उनसे छीन ली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 23वें मिनट में विवेक सागर का शॉट गोल के करीब खड़े पाकिस्तानी डिफेंडर के पांव से लगने के कारण मेज़बान टीम को पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। यह मैच का दूसरा ही पेनल्टी कॉर्नर था और हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदलकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।
ALSO READ : ….तो अब ‘केरलम’ बनेगा केरल, जानें राज्य के नाम में बदलाव की प्रक्रिया
55वें मिनट में हासिल किया चौथा और अंतिम गोल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 36वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। हार्दिक सिंह के इंजेक्शन का जवाब जुगराज सिंह ने दिया, जिन्होंने तीसरा गोल करने के लिए नेट के पिछले हिस्से में गेंद मार दी। 43वें मिनट में कार्थी सेल्वम ने बाएं फ्लैंक से आकाशदीप सिंह को पकड़ने के लिए छलांग लगाई, जो गोल से कुछ इंच दूर एक बेहतरीन मौका चूक गए।
चौथे क्वार्टर में भारत का दबदबा कायम रहा। उनका चौथा और अंतिम गोल 55वें मिनट में आया, जिसमें आकाशदीप सिंह ने मनदीप के पास का भरपूर फायदा उठाया और आसानी से गोल कर दिया।