धोनी-रहाणे का धमाका, भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में रौंदा
टीम इंडिया ने तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 93 रनों से हरा दिया है। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 252 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। इसी के साथ फिरकी गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने अपने एक दिवसीय करियर के 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया। कुलदीप ने तीन, पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 251 रन बनाये। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी करके भारतीयों को खुलकर नहीं खेलने दिया। रहाणे ने फिर से शीर्ष क्रम में अपनी उपयोगिता साबित की और 72 रन की पारी खेली। उन्होंने युवराज सिंह (39) के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 78) के साथ चौथे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा।
धौनी ने केदार जाधव (नाबाद 40) के साथ भी 81 रन की अटूट साझेदारी निभायी। इन दोनों ने डेथ ओवरों में तेजी दिखायी। जिससे भारत आखिरी चार ओवरों में 51 रन जुटाने में सफल रहा। धौनी ने अपनी 79 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिन्स ने दो जबकि देवेंद्र बिशू और जैसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।
विंडीज की तरफ से बिशू ने कोटे के अपने 10 ओवरों में 38 रन दिए और एक विकेट लिया। वहीं एशले नर्स ने 10 ओवरों में 34 रन दिए, लेकिन सफलता उनके हिस्से नहीं आई। मिग्युएल कमिस ने अपने कोट के पूरे ओवर डाले और 56 रन देकर दो विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर ने 53 रन देकर एक विकेट लिया।