भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल कल, बारिश बनी बाधा तो फाइनल में भारत की एंट्री

0

T20World Cup: ICC मेंस क्रिकेट विश्वकप अब अपने अंतिम पायदान की तरफ बढ़ चुका है. कल भारत और इंग्लैंड के बीच ICC मेंस T20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल गयाना के प्रोविडेंस मैदान पर खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. बता दें कि इससे पहले एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

इंग्लैंड से हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया…

बता दें कि इस बार भारतीय टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफइनल में अपना पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी. क्योंकि इस बार के विश्वकप में भारत हर एक टीम से अपना हिसाब बराबर कर रही है. वहीं , भारत को एक बार फिर इंग्लैंड के हिसाब बराबर करने का मौका मिला है क्योंकि साल 2022 टी 20 विश्व कप में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत शानदार फॉर्म में है और वह इंग्लैंड को मात दे सकता है.

सात मैच जीतकर सेमीफइनल में पहुंची है भारत की टीम…

गौरतलब है कि विश्वकप 2023 की तरह इस बार भी भारत चैंपियन की तरह शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए लगातार सात जीत हासिल कर सेमीफाइनल तक पहुंचा है. दूसरी ओर इंग्लैंड केवल टेस्ट खेलने वाली टीम वेस्टइंडीज को हराकर यहां तक पहुंची है. इंग्लैंड रविवार को ही सेमीफाइनल में पहुंच गया था जबकि सोमवार को टीम ने इंतजार किया कि उसे कहां सेमीफाइनल खेलना है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से किया हिसाब चुकता…

गौरतलब है कि रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन नजारा पेश करते हुए इंग्लैंड के सामने एक आधार तैयार कर दिया है. रोहित ने विश्व कप में अपनी निस्वार्थ, आक्रामक बल्लेबाजी को दोहराया और महज 41 गेंदों पर 92 रन बनाए और रोहित ने मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में 28 रन कूटे.

सोनाक्षी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, जमकर सुनाई खरीखोटी ..

भारत- इंग्लैंड मैच के लिए रिज़र्व-डे नहीं…

बता दें कि ICC के बड़े मुकाबलों में रिज़र्व डे रखा जाता है. कहने का मतलब है कि बारिश की वजह से अगर मैच एक दिन नहीं हो पाया तो वह अगले दिन खेला जाता है. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है. दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही दिन का गैप है. इसी वजह से रिजर्व डे नहीं रखा गया है. हालांकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है.

बारिश में धुला मैच को भारत की फाइनल में एंट्री…

बता दें कि अगर भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में दिन भर बारिश होती रही और मैच नहीं खेला गया तो भारत को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. क्योंकि ICC के नियम के अनुसार अपने ग्रुप में सुपर 8 में टॉप में रहने वाली टीम को सीधे एंट्री मिलेगी. दूसरी ओर इंग्लैंड दुसरे ग्रुप में दुसरे स्थान पर है. इससे पहले 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और इंग्लैंड का मैच सेमीफाइनल में धुल गया था. ऐसे में भारत को ग्रुप राउंड में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में एंट्री मिल गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More