20 साल बाद फिर आमने- सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, क्या रोहित दोहराएंगे कपिल का रिकॉर्ड…

क्या 1983 का इतिहास दोहराएगी टीम इंडिया...

0

World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे ICC के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्वकप में भारत 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर अपने आठवें वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है इसी की साथ 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. 23 मार्च 2003 का वो वर्ल्ड कप फाइनल भला कौन भूल सकता है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 125 रनों से हराकर उसके खिताब जीतने का सपना तोड़ा था.

सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे सबसे ज्यादा 673 रन

2003 वर्ल्ड कप का फाइनल हारने वाली टीम इंडिया के कप्तान तब सौरव गांगुली थे और उस वर्ल्ड कप में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. भारत सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाया.

कौन किस पर पड़ेगा भारी, जारी हैं चर्चाएं…

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल में कौन सी टीम भारी पड़ेगी इसको लेकर फैंस में चर्चाएं तेज हो गई हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 5 मैच जीते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला मैच 1983 में जीता था. कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तब कंगारू टीम को 118 रनों से मात दी थी.

जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से था हराया…

वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच 1987 में 56 रनों से जीता था. 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी थी. 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी थी. 2023 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में खेले गए लीग मैच में 6 विकेट से हराया था. अब भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर खिताब जीतने पर है.

क्या 1983 का इतिहास दोहराएगी टीम इंडिया…

आपको बता दें कि इस बार टीम इंडिया इस समय एक बेहतरीन लय में है जिसके चलते वह लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है. वहीँ, ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल खेलेगी. आपको बता दें कि भारत फाइनल में कभी भी ऑस्ट्रेलिया को मात नहीं दे सका है. अगर 1983 की बात करें तो फाइनल में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ जीतकर पहला विश्व कप अपने नाम किया था. वही दिन एक बार फिर आया है जब भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बार फिर विश्वकप अपने नाम कर सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More